"26 और 27 मई का इतिहास"

 I)     '26 मई का इतिहास'

1)  26 मई के दिन कई सारी बहुत ऐतिहासिक घटनाएं घटी है| 26 मई का दिन इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है| आज के दिन कुछ अच्छी तो कुछ बुरी घटनाएं भी करती है|

2)  26 मई का दिन भारत की इतिहास में बहुत महत्व रखता है क्योंकि आज ही के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 को पहली बार सांसद में प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था | जब वह प्रधानमंत्री के कार्यभार संभाला था, तब उस समय भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया था| फिर जब 2019 का लोकसभा चुनाव हुआ था, तो आज ही के दिन यानी 26 मई 2019 को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला है और अभी भी कार्यरत है|

3)  26 मई सन 1918, जॉर्जिया लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया गया था|

4)  आज ही के दिन संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ एंटी बैलेस्टिक मिसाइल संधि पर हस्ताक्षर किए थे|

5)  जापान में आज ही यानी 26 मई सन 1983 को 7.8 मेगा वाट के आए भूकंप से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी जो कि बहुत ही दुखद समाचार था|

II)    '27 मई का इतिहास'

1)  27 मई सन 1703 को आज ही के दिन सेंट पीटर्सबर्ग की स्थापना हुई थी आज के दिन रूस के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सेंट पीटर्सबर्ग का रूस के लिए बहुत खास महत्व है|

2)  27 मई 1813 को आज ही के दिन अमेरिका के फोर्ट जॉर्ज कनाडा पर कब्जा किए थे|

3)  वह आज ही का दिन था जब 27 मई सन 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कांड का मुकदमा शुरू हुआ था जिस का आरोप नाथूराम गोडसे पर लगा था|

4)  आज का दिन भारत के लिए बहुत दुखद भी था क्योंकि आज ही के दिन 27 मई सन 1964 को आजाद भारत के लिए बहुत दुखद भी था क्योंकि आज ही के दिन 27 मई सन 1964 को आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ था| जिस कारण 27 मई सन 1964 को पूरे भारत में शोकसभा मनाया गया था यह भारत के इतिहास में बहुत दुखद था|

5)  आज के दिन में पिछले 24 घंटे में करोना के 6000 से ज्यादा नए मामले आने के कारण संक्रमित की संख्या 1.5 से ज्यादा हो गई|


Comments